-4-प्रतिनिधि, फारबिसगंज सकल मारवाड़ी समाज ने स्थानीय भगवान महावीर चौक से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकालते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए होलिका दहन परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना व हिंदू परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ थंभ रोपण कार्यक्रम किया. मौके पर स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन के अध्यक्ष अरविंद गोयल,श्री जैन अतिथि सदन के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश राठी, अग्रवाल महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद, ब्राह्मण सभा के सचिव पूनम पांडिया, अग्रवाल महासभा के सचिव पवन अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की गयी. मौके पर इस परंपरा के बारे में विशेष रूप से बताया गया कि पिछले 07 दिनों से समाज की महिलाएं अपने-अपने घरों में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी करती हैं. नव विवाहित महिलाओं के लिए यह थंभ रोपण व घर में बने गोबर के गर्गुले का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर निर्मल सेठिया,विनोद सेठिया, राजकुमार लड्डा, प्रो दिलीप अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल,पिंटू भूपाल, मांगीलाल चैनवाला, महेश अग्रवाल, पवन गौतम, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है