फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक पेंशनर भवन में की गयी. सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता व संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के संचालन में आयोजित की गयी. बैठक का शुभारंभ सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही को रखा. जिसे सर्वसम्मति से संपुष्टि कर दी गयी. जिसमें बताया गया कि बिहार सरकार के अनुसार पेंशनरों की कम्यूटेशन की राशि 15 साल तक काट ली जाती है. जबकि अन्य राज्यों के अनुसार 10 वर्ष 11 महीना कटना चाहिए. इस बाबत बिहार राज्य पेंशनर समाज पटना ने माननीय उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कर दिया है. बैठक के दौरान सभापति श्री वर्मा ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया. बैठक के दौरान ही हेम नारायण यादव, केदारनाथ कर्ण,जितेंद्र कुमार कर्ण इंद्रानंद दास, बालेश्वर प्रसाद दास ने सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर योगनारायण दास, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी,हरिशंकर झा, प्रो दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान,सूर्यकांत ठाकुर, हरिनारायण रजक,रामनारायण झा,गौरी शंकर प्रसाद, अशोक कुमार रामदास सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

