23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने मन्नान

राजद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय

-3-प्रतिनिधि, जोकीहाट आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद संगठन की मजबूती पर काम कर रहा है. बुधवार को नगर पंचायत जोकीहाट के सिसौना में विधायक शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये पंचायत अध्यक्ष व डेलीगेट की मौजूदगी में सर्वसम्मति से गिरदा पंचायत के पूर्व मुखिया शमी अब्दुल मन्नान को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. सिसौना स्थित विधायक आवास परिसर में हुई बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुये. सभी ने एकमत से शमी अब्दुल मन्नान के नाम का प्रस्ताव रखा. राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लबली नवाब ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मुबारकबाद दी. पंचायत अध्यक्ष और डेलीगेट सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपा है उसका बखूबी निर्वहन करूंगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी, मुर्शिद आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, मुखिया आदिल रजा, तहजीब, शहबाज आलम, तहसीन फैजी, इफ्तखार उर्फ मुन्ना, समिति तालिब हसन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel