चार लोगों के के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
फारबिसगंज. स्थानीय पावर ग्रिड के समीप शुक्रवार को एक युवक के पेट में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक के द्वारा हल्ला करने पर पहुंचे आसपास के लोग व परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रोहित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घायल युवक 30 वर्षीय मो इमरोज पिता मो फिरोज वार्ड संख्या तीन रामपुर दक्षिण थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. उक्त युवक बियाडा के समीप ही गैरेज चलाता है. बताया जाता है कि चाकू युवक के पेट के बायें तरफ लगी है.इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से घटना की जानकारी लेते हुए उसका फर्द बयान लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह बियाडा के समीप स्थित अपने गैरेज से पैदल घर रामपुर जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या तीन निवासी मो रिजवान, मो राशिद दोनों पिता मो रहमतुल्लाह कुल चार लोगों के साथ आया व अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया. जान मारने की नीयत से पेट में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल करते हुए 10 हजार रुपये नगद, गले में सोना का चेन व मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गया. उसने बताया कि एक हत्याकांड में वह गवाह है. इसी कारण आरोपी मो रिजवान सहित उक्त चारों लोगों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया.चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल युवक मो इमरोज के फर्द बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. पुलिस मामले की जांच व आगे की कार्रवाई कर रही है.
राघवेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

