13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराये के मकान में रह रहे कटिहार के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अररिया जिला मुख्यालय स्थित गाछी टोला वार्ड संख्या 24 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.

अररिया. अररिया जिला मुख्यालय स्थित गाछी टोला वार्ड संख्या 24 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां लव मैरिज के मात्र छह माह बाद ही एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान कटिहार निवासी करण कुमार राय के रूप में की गयी है, जो अपनी पत्नी के साथ गाछी टोला वार्ड संख्या 24 में एक किराये के मकान में रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी व नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया व युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये. नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.

लव मैरिज के कारण नाराज थी मां

मृतक के चाचा रोशन कुमार राय ने बताया कि करण ने छह माह पूर्व अपनी पसंद से प्रेम विवाह किया था. जिस कारण से उसकी मां उससे नाराज चल रही थी. करण अपनी पत्नी के साथ अररिया के गाछी टोला में रह रहा था. रक्षाबंधन पर्व पर वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर सोमवार की दोपहर अररिया लौटा था. वहीं मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे इस दुखद घटना की जानकारी परिजनों को मिली. युवक के शव को देखकर कटिहार से पहुंचे उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया. नगर थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व अग्रेतर जांच जारी है. मौजूद नगर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद हीं आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोग युवक की आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस व एफएसएल की जांच से ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि युवक का अपने ही जिंदगी से हार मान लेने के पीछे की वजह क्या थी. फिलहाल युवक के परिजन भी कुछ बता पाने से असमर्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel