अररिया. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिले में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने में जीविका दीदी अहम योगदान निभा रही हैं. मतदाता जागरूकता अभियान यानी स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका दीदियों द्वारा जिले में व्यापक पैमाने पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करायी जा सके. जीविका दीदियों द्वारा समूह बैठक, जागरूकता रैली, मेंहदी प्रतियोगिता सहित मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

