फोटो-8-बैठक में मौजूद जिलाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को होली को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में त्यौहार के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में ये जानकारी दी गयी कि अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में कुल 225 स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. वहीं अररिया में 16 व फारबिसगंज में 16 गस्ती दल, दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. होली पर्व के अवसर पर शांति भंग करने वाले शरारती तत्व, जबरन रंग गुलाल फेंकने, जबरन चंदा वसूली करने व अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में नगर परिषद के सहयोग से कुल 250 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है. इसकी निगरानी जिला कंट्रोल रूम से की जायेगी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर विशेष निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया. मौके पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गयी. मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, सिविल सर्जन अररिया, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

