जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा पंचायत के दर्शना गांव में शराब बेचने से मना किया तो रंजीत साह ने वार्ड सदस्य मनोज साह पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस ने रंजीत साह को हिरासत में लेकर शराब पीने की पुष्टि के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट में ले गयी. चिकित्सक ने टेस्ट में रंजीत साह के शराब पीने की पुष्टि की. आवश्यक पूछताछ के बाद रंजीत साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को अररिया भेज दिया गया. वार्ड सदस्य मनोज साह के लिखित आवेदन पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. जिसमें रंजीत साह व दिरेंद्र साह ग्राम चकई दोनों थाना जोकीहाट शामिल हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि रंजीत साह आपराधिक मामलों में पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. रंजीत साह की गिरफ्तारी पर दर्शना गांव के लोगों ने खुशी प्रकट की है. रंजीत अक्सर गांव व आसपास में छोटी छोटी घटनाओं को अंजाम देते रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

