13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अररिया में पुलिस गाड़ी से कूदे दो शराब तस्कर, एक की मौत, दूसरा बुरी तरह से जख्मी

बिहार के अररिया जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर पुलिस गाड़ी से कूद गए और एक की मौत हो गयी.

Bihar News: अररिया जिले में कुंआरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा था. एक मोटरसाइकिल से नेपाली शराब के साथ ये तस्कर पकड़े गए थे. पुलिस इन दोनों तस्करों को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाकर ला रही थी. इसी दौरान दोनों तस्करों ने पुलिस की गाड़ी से छलांग लगा दी. जिससे दोनों तस्कर बुरी तरह जख्मी हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों तस्करों को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक तस्कर की इस हादसे में मौत हो चुकी है. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.

पुलिस गाड़ी से कूदे दोनों तस्कर

अररिया के कुंआरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक मोटरसाइकिल से नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब व बाइक को जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को अपने साथ लेकर गयी. इसी क्रम में रास्ते में ही दोनों तस्करों ने गाड़ी से छलांग लगा दी. आनन-फानन में उत्पाद विभाग के कर्मियों ने फिर से दोनों को पकड़ा. गाड़ी से कूदने के बाद दोनों तस्कर बुरी तरह जख्मी हो चुके थे.

ALSO READ: नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के मेडिकल छात्र कैसे फंसे? बिहार के रॉकी ने CBI के सामने उगला है राज

एक तस्कर की मौत, दूसरा जख्मी

उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा दोनों जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा ले जाया गया.जहां चिकित्सक के द्वारा एक घायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.मृतक की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 निवासी कार्तिक पूर्व के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गयी है. जबकि दूसरे घायल की पहचान फारबिसगंज बंगाली टोला टोला निवासी सफी आलम के पुत्र हामिद आलम के रूप में की जा रही है.

क्या बोले पुलिस पदाधिकारी…

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफएसएल व डीआईयू की टीम मौके पर पहुंची. वहीं मृतक पवन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम नियमानुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी मे कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी किया.बताया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है और इस घटना की जांच सूक्ष्मता से कराइ जा रही है. उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध दोषी पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel