22 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित होंगे धार्मिक अनुष्ठान 1-प्रतिनिधि अररिया अररिया प्रखंड के कमलदाहा पंचायत के बोची ग्राम में शनिवार से पांच दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ शुरू हो गया है. महायज्ञ के प्रथम दिन कार्यक्रम स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में करीब 551 कन्याएं व महिलाएं शामिल रहीं. बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से निकाली गयी. कलश शोभायात्रा प्रेमनगर, अररिया कोर्ट स्टेशन, अररिया प्रखंड कार्यालय के सामने से होते हुए बस स्टैंड नहर के पास पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ जल भरकर पुनः उसी मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक शोभायात्रा पहुंची. यात्रा के दौरान शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का जगह-जगह ग्रामीण महिलाओं ने चंदन व पुष्प से अभिनंदन किया. कलश शोभायात्रा के समापन के तुरंत बाद महा पंडितों द्वारा 24 घंटे का मानस पाठ प्रारंभ किया गया. मानस पाठ को पांच महा पंडितों के द्वारा पुरा करने के बाद रविवार से 72 घंटे का अखंड सार्वजनिक संकीर्तन अष्टयाम महायज्ञ का प्रारंभ हो जायेगा. जो लगातार 26 मार्च तक जारी रहेंगे. शोभायात्रा को सफल बनाने में प्रशांत कुमार, गोपाल कुमार मंडल, राजेंद्र शर्मा, सुधीर मंडल, नीरज कुमार मंडल, जयदीप शर्मा, रंजन शर्मा, हीरालाल मंडल के साथ-साथ पूरे ग्रामवासी ने सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

