20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के जस्टिस बायोडायवर्सिटी पार्क की अव्यवस्था पर दिखे क्षुब्ध

दिये कई दिशा निर्देश

अररिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की देर संध्या पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव राय अररिया पहुंचे और सर्किट हाउस अररिया में रात्रि विश्राम किया. जहां कोर्ट कर्मी वे पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आये. गुरुवार की सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से जस्टिस राजीव राय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गुरुवार को जस्टिस राजीव राय बिहार का पहला बायोडायवर्सिटी पार्क अररिया जैव विविधता उद्यान कुसियारगांव घूमने पहुंचे. उनके साथ न्यायमंडल के एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी व एडीजे-02 द्वितीय संजय राय सहित न्यायमंडल अररिया के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज अजय कुमार व कोर्ट कर्मी भी पार्क पहुंचे. पार्क में पूर्व की तरह कोर्ट कर्मी व पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आये. जबकि जस्टिस के पार्क आने की पूर्व सूचना के बावजूद भी जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थित दिखे. जैव विविधता उद्यान ( बायोडायवर्सिटी पार्क) कुसियारगांव पहुंचकर जस्टिस समूचे पार्क की व्यवस्था का जायजा लिये. पार्क में लगे हुए पौधों की देखरेख व व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान काफी दयनीय स्थिति देख जस्टिस राजीव राय व्यवस्था पर क्षुब्ध हुये. साफ-सफाई के मद्देनजर वहां पर बिखरे हुए प्लास्टिक व इको हट की खराब हालत की देखकर काफी क्षुब्ध हुये. इस बाबत न्यायमंडल अररिया के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि पटना में मीटिंग के कारण माननीय जस्टिस राजीव राय काफी थके हुए थे. जिस कारण आगे के लिए चेतावनी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) को निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें