जोगबनी. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल व नेपाल की एपीएफ व नेपाल पुलिस के बीच बीडीपी गेट जोगबनी नो-मैंस लैंड पर मंगलवार को एक अहम समन्वय बैठक हुई. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से हुई बैठक की अध्यक्षता एसएसबी के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने की. दोनों ओर से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीमा सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में भारत की ओर से 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार, उप-कमांडेंट हर्षित कुमावत, निरीक्षक चंदन कुमार, प्रभारी सी-समवाय जोगबनी के अन्य बल कर्मी व नेपाल की ओर से दिग्विजय सूबेदी एसएसपी एपीएफ, राजेश घिमिरे एसपी एपीएफ, विकास खातीवडा डीएसपी, तारा चंद गौतम निरीक्षक आदि मौजूद थे.
बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति
बैठक में सीमा पर अतिक्रमण रोकने के लिए दोनों देशों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई तेज करने पर जोर दिया. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ रही तस्करी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए दोनों ओर के तस्करों की जानकारी साझा करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सीमा पर समय-समय पर संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ाने पर सहमति बनी, ताकि अपराधियों पर दबाव बनाया जा सके.
बिना वैध दस्तावेजों के किसी तीसरे देश के नागरिक को सीमा पार न करने देने का निर्णय
सीमा पर दिखाई देने वाले अपरिचित, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत साझा करने का भरोसा दोनों पक्षों ने दिया. अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभों की सुरक्षा व नियमित मेंटेनेंस को लेकर संयुक्त जिम्मेदारी तय की गयी. दोनों देशों के सीमा चौकी प्रभारियों के बीच त्वरित समन्वय व संवाद बढ़ाने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

