जोगबनी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान प्रक्रिया को लेकर 72 घंटे से बंद सीमा को मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को फिर से खोल दिया गया. बुधवार सुबह से ही सीमा पर दोनों ओर से आवागमन सामान्य हो गया. सीमा खुलते ही जोगबनी बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल लौट आयी है. चुनाव को देखते हुए बीते 72 घंटे से सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को भी भारत-नेपाल आने-जाने की अनुमति नहीं थी. परिणामस्वरूप जोगबनी बाजार सुनसान हो गया था. व्यापार पर काफी असर पड़ा था. मंगलवार को जैसे ही एसएसबी के जवानों ने बीसीपी गेट को खोलने की अनुमति दी. वैसे ही दोनों देशों के लोगों में राहत की लहर दौड़ गई. नेपाली नागरिक बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए जोगबनी मुख्य बाजार पहुंचने लगे. बाजार में पुराने दिनों जैसी रौनक लौट आई. सब्जी बाजार, कपड़ा दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स व घरेलू सामान की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी. कई दुकानदारों ने बताया कि सीमा बंद रहने से बिक्री में भारी गिरावट आई थी. लेकिन अब उम्मीद है कि व्यापार फिर से सामान्य हो जाएगा. नेपाल के विराटनगर, रानी व रंगेली सहित अन्य क्षेत्र से आए ग्राहक के लिए जोगबनी उनके लिए खरीदारी का प्रमुख केंद्र हैं. वे हर सप्ताह यहां आते हैं. लेकिन सीमा बंद होने से परेशान थे. सीमा पर अब आवागमन सुचारु रूप से जारी है. सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कायम है. लेकिन लोगों को जांच कर प्रवेश दी जा रही है. व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियां अब सामान्य रूप से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

