19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीएससी पास करने वाली जया का किया अभिनंदन

गांव की बेटी जया सहाय ने रचा इतिहास

भरगामा. प्रखंड के रहडिया गांव की बेटी जया सहाय ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. 28 अक्टूबर को जारी संघ लोक सेवा आयोग की दूसरी सूची में जया का नाम आते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बुधवार देर शाम को उनके पैतृक गांव में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां ग्रामीणों, परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया. जया सहाय वर्तमान में पूर्णिया के राजेंद्रनगर मधुबनी में रहती हैं. उनके पिता मृत्युंजय सहाय व माता सुमन सहाय दोनों सेवानिवृत्त बैंक कर्मी हैं. जबकि उनके दादा स्वर्गीय विश्वनाथ सहाय समाज में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में प्रसिद्ध रहे. 26 वर्षीय जया ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी व डीएल की डिग्री प्राप्त की. जबकि 12 वीं तक की पढ़ाई पूर्णिया डीएवी स्कूल से की. जया का वैकल्पिक विषय लॉ (कानून) रहा. जया बताती हैं कि कोविड-19 काल उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. जब देशभर में लॉकडाउन के कारण सब कुछ ठप था. तब उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की तैयारी शुरू की. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने ठान लिया कि “अब या कभी नहीं” व पूरी निष्ठा के साथ अपनी तैयारी में जुट गई थी. उन्होंने कहा यूपीएससी कठिन जरूर है, पर असंभव नहीं. सही रणनीति, निरंतर अध्ययन व आत्मविश्वास के साथ कोई भी इस परीक्षा को पास कर सकता है. गांव से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं. बस लगन व अनुशासन बनाए रखना जरूरी है. सम्मान समारोह में जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, प्रो नवल किशोर सहाय, अवध किशोर सहाय, छात्र संघ अध्यक्ष अमृत सहाय, मिहिर गौरव, सन्नी सहाय, मुखिया अचारी देवी, सरपंच प्रतिनिधि सपन कुमार, महेश्वरी प्रसाद यादव, शिक्षक मनोज कुमार यादव, रौशन राय व राजेश राय सहित कई गणमान्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel