2-प्रतिनिधि, सिकटी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सभा भवन में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक हुई. जिसमें बीएचएम अनूप कुमार, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार, मो नसीम, डॉ विजेंद्र पंडित सहित एएनएम, आशा कर्मी शामिल थे. बैठक में मिशन परिवार विकास अभियान की कार्ययोजना व अभियान की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रभारी चिकित्सक ने मिशन परिवार विकास अभियान के बारे में बताया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 29 मार्च तक चलाया जाना है. इसमें पहला चरण 16 मार्च तक योग्य दंपती संपर्क सप्ताह व दूसरे चरण में 29 मार्च तक परिवार नियोजन पखवारा शामिल है. इसके तहत प्लानिंग को फोकस किया जाना है, ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सकें. इसके लिए कॉपर-टी, अंतरा छाया, माला डी, कंडोम इस्तेमाल के प्रयोग पर बल दिया जाना आवश्यक है. इससे जनसंख्या वृद्धि काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी विकास मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है