फारबिसगंज. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त गुरुवार के सुबह में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह व आरपीएफ बल व बिहार पुलिस के पुलिस बल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

