12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.नो मेंस लैंड स्थित पिलर का लिया जायजा

चलाया संयुक्त गश्ती अभियान

सिकटी. एसएसबी 52 वीं वाहिनी सी कंपनी सिकटी के जवानों ने नेपाल एपीएफ जवानों के साथ इंडो-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया. सिकटी कंपनी के इंस्पेक्टर विजय कुमार व नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर टीकाराम कटारिया नो मेंस लैंड पर स्थित पिलर का जायजा लिया गया. ताकि चुनाव के समय जब बॉर्डर सील रहेगी. तो सुरक्षा बलों को गश्ती में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी संयुक्त गश्ती कर रहे हैं, ताकि चुनाव बिना किसी बाधा के संपन्न हो. उन्होंने बताया कि खुली सीमा के सभी स्थानों पर गश्त की जा रही है. वहीं सीमा की सुरक्षा को लेकर अराजक तत्व से निपटने, सीमा से अवैध सामानों की तस्करी की रोकथाम व दोनों देश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचने के लिए सीमा की महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की गयी.

बीएलओ सही से नहीं बांट रहे मतदाता पर्ची: मुख्य पार्षद

फारबिसगंज.

लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 09 अररिया लोक सभा क्षेत्र में आगामी 07 मई को चुनाव होना है. चुनाव के महज दो दिन शेष बचे हैं. बावजूद इसके सरकार द्वारा मतदाताओं के बीच जो मतदाता पर्ची का वितरण किया जाना है. उसका फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अब तक सही तरीके से वितरण नहीं किये जाने की बातें लोग कह रहे हैं. इस क्रम में फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के बीच किया जाना है. लेकिन फारबिसगंज नगर परिसर क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के बीच सही से नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ेगा ये सोचने का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए व मतदाताओं के बीच समय रहते कैसे मतदाता पर्ची का सही से वितरण हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए. मुख्य पार्षद ने कहा कि जब सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची मिल जायेगा तो मतदाता सुबह सवेरे अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करेंगे जिससे कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.

विधायक को भेंट की चुनाव शुद्धि अभियान की पुस्तिका

फारबिसगंज.

चुनाव शुद्धि अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अणुव्रत समिति फारबिसगंज के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक के आवास पर पूर्णिया के विधायक विजय खेमका से मुलाकात कर उन्हें चुनाव शुद्धि अभियान का परिपत्र व पुस्तिका भेंट की. इस मौके पर पूर्णिया के विधायक विजय खेमका जो अणुव्रत समिति से पहले भी परिचित हैं, उन्होंने समिति के बारे में बताते हुए कहा कि अणुव्रत समिति देश व विदेशों में फैली हुई है.व देश की एकता व अखंडता के लिए 75 सालों से कार्य कर रही है. चुनाव शुद्धि अभियान के तहत जो भी नियम समिति के द्वारा प्रयुक्त हैं उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. अणुव्रत के कार्यों को सराहनीय ही नहीं अपितु अनुकरणीय भी बताते हुए विजय खेमका ने स्वयं को अणुव्रत से जुड़े रहने की बात कही व समिति के पदाधिकारी को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाइयां भी प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel