परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत के कई वार्ड में लोगों का घरों में बाढ़ का पानी फैल गया है. घर में पानी फैलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस कारण लोग काफी कठिनाई से गुजर रहे हैं. अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने राजस्व कर्मचारी अजय हांसदा को शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जांच के लिए भेजा. राजस्व कर्मचारी अजय हांसदा ने बताया कि जांच किया गया है, जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दिया जाएगा. वहीं सरपंच दिलीप कुमार यादव, पंसस वकील सरदार, पूर्व पंसस सत्यनारायण पासवान आदि ने विभागीय अधिकारियों से पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

