-4-प्रतिनिधि, पलासी डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को बरदबट्टा, पकड़ी आदि पंचायतों के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजिन किया गया. विकास शिविर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के 22 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस क्रम में बरदबट्टा पंचायत में आयोजित विशेष विकास शिविर में शिविर प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार की 22 प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति व जनजाति तक कैसे पहुंचे. इस पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इस क्रम में उन्होंने उपस्थित लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, उज्ज्वला गैस योजना, शौचालय, बासगीत पर्चा आदि योजनाओं की जानकारी दी. पंचायत सचिव नीतीश कुमार, कर्मचारी ब्रजेश राम, विकास मित्र मनोज धरकार, वार्ड सदस्य प्रकाश मंडल, एलएस ऊषा कुमारी,श्यामा नंद मंडल,सरोज कुमारी, अनिता देवी, रंजीता कुमारी,राधा देवी, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

