-9-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के थरुवापट्टी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रखंड मुख्यालय परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जहां सर्वसम्मति से इंद्रजीत कुमार शुक्ल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता प्लांट प्रभारी सह पथ प्रभारी अररिया, राजीव रंजन ने की. इस अवसर पर कोशी डेयरी प्रोजेक्ट, मरंगा (पूर्णिया) के प्रतिनिधियों ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. जबकि सचिव पद पर सुरेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष नागेश्वर मेहता का चयन किया गया. मौके पर देवनारायण मेहता, राजेंद्र मेहता, पंकज मेहता, मुन्नी देवी, मनीषा देवी, दीप नारायण यादव, डॉ सुमन कुमार साह, पिंकी देवी, मनीषा देवी, प्रमिला देवी मौजूद थे. इंद्रजीत कुमार शुक्ल को अध्यक्ष बनाये जाने पर समिति के सदस्यों व स्थानीय दुग्ध उत्पादकों में उत्साह का माहौल देखा गया. सभी ने उनके नेतृत्व में समिति को अधिक विकास की उम्मीद जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

