-6- प्रतिनिधि, जोकीहाट विद्यालयों में चमचमाती इमारतें खड़ी हो रही है. लेकिन इन भवनों की चमक विद्यालय में पठन- पाठन व रिजल्ट पर निर्भर है. हम भवन व शिक्षक दे सकते हैं. लेकिन पढ़ाना आप शिक्षकों को है. यह बातें विधायक शाहनवाज आलम ने शनिवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय हरदार के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कजलेटा में कही. विधायक ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों से कहा विद्यालय का रिजल्ट बढ़िया हो इसके लिये छात्र, शिक्षक व अभिभावकों को मिलकर काम करना चाहिये. शिक्षित समाज से ही चहुंमुखी तरक्की संभव है. उच्च विद्यालय हरदार के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बता रहा है कि छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने जमकर मेहनत की है. विधायक ने प्लस टू हाईस्कूल तारण का नाम लिए बगैर इशारे में कहा कि कुछ विद्यालय राजनीति का अड्डा बना है. जहां बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. गौरतलब है कि डीइओ के औचक निरीक्षण में विद्यालय में बड़ी अनियमितता पाई गयी थी. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मुजाहिद आलम ने की. जबकि मंच संचालन शमीम अख्तर ने किया. प्रधानाध्यापक मुजाहिद आलम ने विधायक के कार्यशैली की जमकर तारीफ की. ग्रामीण वक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय भवन निर्माण से छात्र छात्राओं को प्लस टू तक की शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी. खासकर लड़कियों को शिक्षित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने शाल व फूल माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, समाजसेवी मुर्शिद आलम, हाजी मोजीब, कुलदीप रजक, अब्दुल कुद्दुस, सरपंच प्रतिनिधि मंजर आलम, अहमद हुसैन, पूर्व जिला पार्षद शमशाद आलम, रामनारायण रजक, अहमद डीलर, साबिर आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, नसर आलम, मंजूर आलम, राजू पासवान, जुबैर आलम, मास्टर शंकर रजक सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है