10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यात्म से जुड़कर ही मानव कल्याण संभव

सत्संग की तेयारी पूरी

-14- प्रतिनिधि भरगामा प्रखंड के भरना गांव में समाज सुधारक व तपोनिष्ठ संत कनिक साहेब की 12वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर उनकी प्रतिमा के अनावरण व दो दिवसीय सत्संग समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश व भूटान से भी संत-महात्माओं व समाज सुधारकों का आगमन हो रहा है. समारोह में संत गौरव साहब, सिख धर्म के जत्थेदार रणजीत सिंह, ब्रजेश मुनि, शिव मुनि शास्त्री, स्वामी सत्यानंद जी महाराज, जीवन ज्योति केंद्र के जय स्वरूप साहेब, जितेंद्र साहेब, रामस्वरूप साहेब, शैलेंद्र साहेब, महेंद्र साहेब समेत कई विद्वान, संत व कलाकारों ने अपने विचार साझा किये. संत गौरव साहब ने अपने प्रवचन में कहा कि सद्गुरु कबीर साहब व अन्य संत-महात्माओं के मानवतावादी विचारों को समझने से व्यक्ति सांसारिक मोह-माया से मुक्त होकर सत्य की राह पर चल सकता है. आध्यात्मिक जागरूकता ही समाज में समरसता व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है. इस आयोजन को लेकर भरना गांव में हर्षोल्लास का माहौल है. पूर्व जिला परिषद सदस्य व जदयू के प्रदेश सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि यह प्रतिमा न केवल संत कबीर के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि उनके विचारों व शिक्षाओं को समाज तक पहुंचाने का भी एक सशक्त माध्यम बनेगी. मौके पर सत्यनारायण यादव, दिव्य प्रकाश यादवंदु, अजय अकेला, जयकिशोर यादव,मिथलेश ऋषि ,सुर्यनारायण यादव, प्रो गजेंद्र यादव, सुधीर भगत, नवीन यादव, प्रकाश झा, जयप्रकाश मेहता व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel