13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट योगदान के लिए मंत्री ने किया सम्मानित

इस अवसर पर मौजूद थे कई लोग

अररिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान करने वाले शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस व कला संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को उद्योग मंत्री बिहार सरकार सह जिला के प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिले के औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले व जिले के तीन प्रमुख आयकर दाताओं को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया. इस क्रम में जिले के जेएम मोर्टस के अमित शर्मा, आरके ऑटो के लक्ष्मण शर्मा व गणेश सप्लायर्स के हरीश अग्रवाल को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया. कला संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शास्त्रीय नर्तक विष्णु कुमार, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के लिये पदक जीतने वाले विकास कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, राही कुमार को मौके पर सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूएमएस चांदीपुर, पलासी की नूपुर चक्रवर्ती, यूएमएस जितवारपुर अररिया की शिक्षिका पूजा कुमारी, एमएस लक्ष्मीपुर, रानीगंज के रंजीत शर्मा को सम्मानित किया गया. इसी तरह जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज व लायंस नेत्रालय फारबिसगंज को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को तत्काल जरूरी मदद उपलब्ध कराते हुए उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए मो मुस्ताक, मो नजर आलम को गुड समेटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बेहतर परेड के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम जिला पुलिस बल प्रशिक्षणरत को द्वितीय व स्काउट गाइड की बालिका को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. परेड में शामिल जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट कैडेट्स की बच्चियां शामिल थी. पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उमेश मांझी, महेंद्र ततमा व जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकार मृगेंद्र मणि सिंह को उद्योग मंत्री बिहार सरकार सह जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel