12-प्रतिनिधि, परवाहा
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के रामपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय रामपुर होकर गुजर रहे हाई वोल्टेज तार विद्यालय परिवार के लिए भय का माहौल बना हुआ है. विद्यालय परिसर होकर गुजर रहे हाई वोल्टेज तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जिस कारण बच्चे भी विद्यालय आने से कतराने लगे हैं. कई बार हाइवोल्टेज तार से चिंगारी उठ चुकी है. लेकिन ईश्वर के कृपा से कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हुई. मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बिजली विभाग,शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन देकर विद्यालय परिसर से हाइवोल्टेज तार को हटवाने का मांग किया है. लेकिन इस ओर आजतक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिस कारण विद्यालय परिवार सहित आमलोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश पनपने लगी है. बुधवार को विद्यालय के दर्जनों आक्रोशित नौनिहालों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालय परिसर होकर गुजर रहे हाइवोल्टेज तार को विद्यालय परिसर से हटाने का मांग की है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज आलम,सहायक शिक्षक बिनोद कुमार,मो. रागिब ने बताया कि विद्यालय परिसर होकर गुजर रहे हाइवोल्टेज तार बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है,कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जबकि प्रधानाध्यापक महफूज आलम ने बताया कि हमने इस मामले को लेकर कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.कहते हैं कनीय अभियंता
इधर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिजली का तार को हटवाने के लिए आने वाली खर्च का भुगतान विद्यालय को करना होगा तब हीं बिजली का तार को हटवाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

