सिकटी. बुधवार को एसएसबी 52 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट पी नुपजाओ सिंह के निर्देशन में वाह्य सीमा चौकी मुरारीपुर कार्यक्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरारीपुर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) डॉ मनोज जाट ने स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के बाद निःशुल्क दवाई का वितरण किया. शिविर में 33 पुरुषों, 28 महिलाओं सहित 04 बच्चे कुल 65 मरीजों की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

