कुर्साकांटा. बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षादल महासंघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय में 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी देते जिलाध्यक्ष फूलचंद सिंह व संघ के प्रदेश प्रवक्ता मो शाहजहां ने बताया कि ग्राम रक्षादल महासंघ के विभिन्न मांगों में मुख्य रूप से ग्राम रक्षादल के सदस्यों को न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय व वर्दी भत्ता देने, ग्राम रक्षादल के सदस्यों को सरकारी प्रशिक्षण देने व परिचय पत्र उपलब्ध कराने, कर्तव्य निर्वहन के दौरान दुर्घटना व अप्रिय घटना होने पर सरकारी मुआवजा देने, ग्राम रक्षादल को ग्रामीण पुलिस का दर्जा देने, सेवानिवृति सीमा 60 वर्ष करते हुए ग्राम रक्षादल (नियुक्ति व कर्तव्य) नियमावली बनाने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर शंभू यादव, रामदेव पंडित, मो नजरुल हक, शाहजमाल, मो नसीम, टीपू सुल्तान, मो मुजफ्फर, विजय मंडल, विकास मंडल, रंजीत मंडल, जीवन मुखिया, मुन्नी देवी, चमनी देवी, ललिता देवी, मंजरी खातून, सदानंद यादव, शंकर दास, अखिलेश यादव, नरेश चौधरी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

