-11-प्रतिनिधि, फारबिसगंज
पीयू के द्वारा आयोजित किये गये स्नातक तृतीय खंड 2025 के परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज में शुक्रवार से कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा प्रारंभ हुई. स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 308 परीक्षार्थियों में से 303 ने परीक्षा दी. पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 398 परीक्षार्थियों में से 394 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दिया. 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पाली में कुल 706 परीक्षार्थियों में से 697 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दिया 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ मल्लिक ने कहा कि पीयू के संचालित हुई स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा के लिए जीडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज व अररिया कॉलेज अररिया का परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज को बनाया गया था. 02 मई से परीक्षा प्रारंभ हुई है जो आगामी 15 मई 2025 तक चलेगा.———
स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू
-12- प्रतिनिधि, परवाहा शुक्रवार को कलावती स्नातक महाविद्यालय कलावती नगर रानीगंज में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुई है. कलावती स्नातक महाविद्यालय में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज का स्नातक तृतीय खंड का सैद्धांतिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा 02 मई से 15 मई तक चलेगी. विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दयानंद राउत को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. शुक्रवार को प्रथम पाली में ग्रुप ए भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित व वाणिज्य विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के कुल 685 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था. लेकिन 679 परीक्षार्थी उपस्थित व 06 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में ग्रुप बी के राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 470 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें कुल 465 परीक्षार्थी उपस्थित व 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

