-23-प्रतिनिधि, फारबिसगंज अज्ञात चोरों ने शहर के सदर रोड पटेल चौक के समीप अर्श इलेक्ट्रिक दुकान की छत का चदरा व सीलिंग काट कर नकद सहित लगभग एक लाख रुपये के सामानों के चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सदरे आलम पिता अब्दुल कैय्युम आलम टोला वार्ड संख्या 22 निवासी ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 09 बजे वह अपने दुकान को अच्छी तरह से बढ़ा कर अपना घर चले गये. रविवार के सुबह में जब दुकान का शटर खोला तो देखा कि दुकान के छत का चदरा व सीलिंग कटा हुआ है. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के छत का चदरा काट कर गल्ला में रखा लगभग 1500 रुपये नकद राशि, एक एटीएम कार्ड व 50 से 60 हजार रुपये मूल्य का वायरिंग का तार, लगभग 15 हजार रुपये का इलेक्ट्रॉनिक बल्ब सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार ने बताया की अज्ञात चोरों ने दुकान से उनके एटीएम कार्ड को चोरी कर उनके बैंक खाता से फर्जी तरीके से 09 हजार 500 रुपये का निकासी भी कर लिया है. सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से दुकान में घटित चोरी की घटित घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

