18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरव इंटरप्राइजेज ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन

शोरूम खुलने से मिलेगा रोजगार

28-प्रतिनिधि, सिमराहा महाशिवरात्रि के सुअवसर पर एआर मोटर हब द्वारा अधिकृत गौरव इंटरप्राइजेज का ई रिक्शा शोरूम सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर मेन रोड पर ओम साईं फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप के सामने अतिथि मंडल अविनाश आनंद व संजय मिश्रा के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही ग्राहकों के लिए कई आकर्षक बीसीएस ऑफ़र व उपहार भी संचालक गौरव ठाकुर के द्वारा दिया गया. इस भव्य उद्घाटन में कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल हुई. जिसमें प्रमुख रूप से संजीव मिश्रा वी आयी पीके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मनोरमा ग्रुप के निर्देशक समेत स्थानीय जिला परिषद सदस्य इस्तियाक आलम, अजीत झा, पुरुषोत्तम सिंह, मुखिया, समिति एवं कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे. इस संस्था के द्वारा पूरे सीमांचल क्षेत्र में अपने नए डीलरशिप और ब्रांच खोले जा रहे है. यह पहल न केवल पर्यावरण को सहेजने के लिए ई रिक्शा को बढ़ावा देंगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार व व्यवसाय के नये अवसर भी सुरक्षित करेगी. ————————— 17 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी चार मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रतिनिधि, फारबिसगंज महासंघ गोपगुट से सम्बद्ध बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक बुधवार को हुई. इस मौके पर बैठक में राजस्व कर्मचारियों ने भाग लिया. इस मौके पर राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी राजस्व कर्मचारियों को गृह जिला में पदस्थापना करना , 2800 ग्रेड पे वेतनमान साहित 17 सूत्री मांगो पर चर्चा की गई.साथ ही कहा गया इन मांगों को पूरा कराने के लिए सरकार से लगातार मांग की जाती रही है, लेकिन मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. तीन मार्च तक मांग पूरा नहीं किये जाने पर आगामी चार मार्च से सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है .इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों ने अंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुटता के साथ रहने का आह्वान किया. मांगों को लेकर पटना में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. मौके पर फारबिसगंज प्रखंड के अनिष कुमार सिंह, डब्लू कुमार पंडित,दशरथ शर्मा,कामेन्द्र पासवान, सनिश कुमार,अजय हांसदा, अभिलाषा कुमारी, अनवारूल, भगवान चरण समेत सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel