फारबिसगंज. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार को अनुमंडल व नप प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया गया. मौके पर शहर के सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मौजूद सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य लोग सहित स्काउट एंड गाइड व एनसीसी के कैडेट्स ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे देश भक्ति के जज्बे के साथ शहर में भ्रमण कर शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, सुल्तान पोखर के समीप महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा, शास्त्री चौक कोठीहाट पर लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर व आंबेडकर चौक गोढियारे में स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर, राजेंद्र चौक पर डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर, फैंसी मार्केट के समीप स्थित वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर व स्टेशन चौक पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, इओ सूर्यानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

