फारबिसगंज. मारवाड़ी युवा मंच, फारबिसगंज शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हो चुका है. शिविर के पहले दिन सभी लाभार्थियों का हाथ पैर इत्यादि का माप लिया जा रहा है. यह दो दिवसीय विशेष सेवा शिविर 10 व 11 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया है. मंच के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन को सफल करने में लगे हैं. शिविर स्थल पर सभी आवश्यक उपकरण व सुविधाएं पूरी हो गई है. इस शिविर का आयोजन गोरधन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के सहयोग से किया जा रहा है. शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम जरूरतमंदों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पांव प्रदान किये जाएंगे. मौके पर अध्यक्ष गौरव जैन, महामंत्री सौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जयंत पंड्या, निशांत गोयल,उपाध्यक्ष: दिलीप गौतम,उपमहामंत्री: प्रमोद केडिया,सदस्य: विवेक खे़मानी, ऋषव अग्रवाल इत्यादि मजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

