21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में चार लोग घायल

किसी ने थाना में नहीं दिया है आवेदन

भरगामा.थाना क्षेत्र के हाटीवाला सोनापुर वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद में चार लोग घायल हो गये. घायलों में तेतर पासवा पिता रवि पासवान, अंगद पासवान पिता स्व जोगी पासवान सहित दो लोग अन्य घायल हैं. चारों घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी भरगामा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

———–

भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कोढैली वार्ड संख्या चार में भूमि विवाद मामले को लेकर मारपीट व छिनतइ का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों ने पलासी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष के विजय कुमार विश्वास द्वारा पलासी थाना कांड संख्या 93/25 के तहत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें अनिल कुमार विश्वास, जितेन प्रसाद विश्वास, बमबम कुमार विश्वास, गुरुदेव कुमार, अनिता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के जितेन प्रसाद विश्वास ने पलासी थाना कांड संख्या 95/25 के तहत तीन व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें विजय कुमार विश्वास, पंकज कुमार विश्वास, विमला देवी शामिल हैं. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel