सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के जागिर हलहलिया वार्ड संख्या 05 में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गये. इस हादसे में लगभग चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति व अन्य सामान नष्ट हो गये. रात के करीब 12 बजे आग लग गयी, जिसने देखते ही देखते पास-पड़ोस के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रभावितों में दिनेश मंडल, सुरेश मंडल, रेखा देवी, किरण देवी सहित अन्य परिवार शामिल हैं. आग इतनी विकराल थी कि स्थानीय लोग व ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में लाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग में घरेलू सामान, बिस्तर, अनाज,मे मकई, मूंगफली, चावल, गेहूं, कपड़े, बर्तन, साइकिल जमीन के कागजात व नकदी समेत करीब चार लाख रुपये की अनुमानित संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. पीड़ित परिवारों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. हालांकि प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं. अगजनी की जानकारी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव प्रशासन को दी. प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए राहत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है