परवाहा. बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित बेलगच्छी गांव में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया कलानंद ऋषिदेव व बीपीआरओ प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में फीता काटकर किया. नये पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत से जुड़े सारे काम यहीं पूरे होंगे. ग्रामीणों को अब छोटे-छोटे कामों के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इससे समय व पैसों की बचत होगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो बशीरउद्दीन, जमील उद्दीन उर्फ सुखानु, मो फुरकान, शहवाज आलम, इंदिरा कुमारी, मूंगिया देवी, वेदुल्लाह, बिंदु ऋषिदेव, हरिनारायण, सहिम, कैसर, मुमताज, सुबोध, सुबहान, दिलीप पासवान, शिक्षक मो सुफेद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

