सिमराहा. सिमराहा के पूर्व पंचायत सचिव 65 वर्षीय भरत प्रसाद यादव का मंगलवार देर शाम निधन हो गया. वे नेपाल स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. गांव में सन्नाटा पसर गया है. अपने सादगीपूर्ण जीवनशैली व स्पष्ट विचारों के लिए पहचान रखने वाले में एक कर्मठ व समर्पित सचिव के रूप में लंबे समय तक सेवाएं देते रहे. उनके निधन को समाज में एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. निधन की खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छबिलाल राम, पूर्व मुखिया भोला यादव, पंकज यादव, डॉ नरेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. ———
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

