-3- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आयोजित की गई. जिसमें उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना व नेतृत्व का चयन करना था. सर्वसम्मति से सिरसिया कला पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार को संगठन का अध्यक्ष चुना गया. विनोद यादव को सचिव, अमानुतुल्लाह को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष व आदित्य आनंद को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में उप सचिव सुभाष राय ने संगठन की भूमिका व उसके संचालन पर विशेष चर्चा की. बैठक के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा हम स्वच्छता अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन इसके बावजूद हमें एक दिहाड़ी मजदूर के बराबर भी मानदेय नहीं मिलता. उन्होंने आगे बताया कि पिछले 14 महीनों से स्वच्छता पर्यवेक्षकों को मानदेय नहीं मिला है, जिससे सभी कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने सरकार से जल्द मानदेय भुगतान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो संगठन को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है. मौके पर सतीश कुमार, संजय राय,दीपक कुमार मंडल, पप्पू कुमार यादव, बालबोध कुमार शर्मा,शंकर कुमार, खालिद नदीम,अब्दुल रउफ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

