10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन

आश्वासन पर घर वापस लौटे बाढ़ पीड़ित

पांच दिनों से गोड़राहा बिशनपुर के कई वार्डों में फैला है बाढ़ का पानी नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 सहित पंचायत के कई वार्डों में पिछले 05 दिनों से बाढ़ के पानी के कारण लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. इसके बावजूद भी पंचायत में अभी तक किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने के बाद बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. अंचल कार्यालय में जहां कोई भी अंचल कर्मी नहीं मिले. इसके बाद दिन भर सभी लोग प्रखंड मुख्यालय के बाहर बैठ गये. शाम की समय बीडीओ अजीत कुमार से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. सभी बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि पंचायत के वार्ड संख्या तीन में अधिकतर घरों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. गुरुवार को भी जलस्तर में कोई कमी नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. गरीब परिवार होने के कारण उन लोगों को खाने पीने पर आफत हो गयी है. मवेशी का भी चारा नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद अभी तक सरकारी सहायता के नाम पर उन लोगों को कुछ नहीं मिला है. ना ही कोई कर्मचारी जांच करने पहुंचा है ना ही किसी प्रकार की राहत मिली है. बीडीओ ने सभी को समझा बूझकर आश्वासन देते हुए कहा कि वह स्वयं अंचल पदाधिकारी से मिलकर स्थल निरीक्षण कराया जायेगा. इस मौके से सीओ रामउद्गार चौपाल से बातचीत कर लोगों को जांच कर हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाने के बाद सभी पीड़ित वापस घर लौटे. इस मौके पर वार्ड सदस्य मंजेश कुमार यादव, अनीता देवी, कविता देवी, रूबी देवी, सदानंद बहरदार, सूरज देवी, आरती देवी, गीता देवी, ललिया देवी, रंभा देवी, श्यामा देवी, राधा देवी, आशा देवी, सपना देवी, सरिता देवी, मायानंद ठाकुर, कल्याणी देवी, संजू देवी, नीलम देवी, राजेश ठाकुर, जूली देवी, सीता देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे. सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि चिह्नित परिवारों को प्लास्टिक व सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel