नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या 05 कुंडिलपुर गांव में बाढ़ का पानी घर-आंगन में फैलने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. जबकि अधिकांश लोगों को मदद के नाम पर सरकारी सहायता नहीं मिल पाया है. जिसके कारण स्थान लोगों ने जमकर आक्रोश प्रकट किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासनिक मदद मिली है व न ही कोई अधिकारी या कर्मचारी हाल जानने पहुंचे हैं. वही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा यदि विभाग जल्द से जल्द हम लोगों को राहत सामग्री चीज उपलब्ध नहीं करती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. अभी हमलोगों को कोई नेता देखने नहीं आता है. वोट के समय में सभी नेता वोट लेने के लिए आते हैं. जब हम लोग की इस दुख घड़ी में कोई सहायता नहीं करेगा तो हमलोग कैसे भरण पोषण करेंगे. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कुलानंद कापरी , गुड्डू कुमार सहित युवा टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया. प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर मदद किया. वहीं डीएम से स्थल जांच कर चिह्नित परिवारों को मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

