जोगबनी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगबनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व बीएसएफ के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं. गुरुवार को जोगबनी थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के मीरगंज, अमौना, माहेश्वरी ढाला, मुख्य बाजार सहित अन्य गांवों में मार्च किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान करने का संदेश दिया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने किया. उनके साथ बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर आरके मिश्रा, पुलिस बल के एसआई विष्णुकांत कुमार, गोरख कुमार, पूजा शर्मा, मुकेश कुमार, रवि राज, अरविंद राव, एएसआइ विनोद प्रसाद, ललन कुमार सहित पुलिस बल व बीएसएफ के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

