परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास-परमानंदपुर मार्ग पर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप बीते 19 सितंबर को परमानंदपुर निवासी सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख 43 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बुधवार को रानीगंज थाना में एसडीपीओ सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. लूट मामले में पुलिस ने लाइनर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पांचों आरोपितों से पुलिस ने सीएसपी संचालक के पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड व पांच मोबाइल बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपितों में तीन अंतर जिला मधेपुरा, एक पूर्णिया व एक अररिया जिले का बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोपिपहरी निवासी रंजीत कुमार यादव, पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के कारी मंडल टोला निवासी पिंटू कुमार शर्मा, अररिया जिले के कुर्साकांटा निवासी राहुल कुमार यादव, मधेपुरा जिले निवासी प्रणव कुमार, मधेपुरा जिले के महराजगंज निवासी हरिओम कुमार शर्मा बताया जा रहा है. एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पांचों आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

