-6- प्रतिनिधि, सिकटी मत्स्य प्रसार योजना अंतर्गत एक दिवसीय मत्स्य प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड के भिरभीरी पंचायत के पलासमणि गांव के पहाड़ा जलचर के समीप आयोजित की गयी. जिला मत्स्य पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी मंटू कुमार, कुमार सिंपल, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अवधेश प्रसाद, सहित मुख्य अतिथि हरिनारायण प्रामाणिक व विशेष अतिथि रंधीर कुमार व प्रखंड मत्स्यजीवि सहयोग समिति मंत्री कपिलदेव साहनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण के क्रम में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने उपस्थित मत्स्य पालकों को विस्तार पूर्वक व सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य पर फोकस करते हुए कहा कि मत्स्य पालन को बेहतर मछली उत्पादन के साथ ही उसको सुलभ व सुगमतापूर्वक बाजार तक पहुंचाने व कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे प्राप्त किया जा सके पर विस्तार से बताया. मत्स्य पलकों को सरकार द्वारा घोषित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सर्वप्रथम भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत उन्नत तकनीक की जानकारी के लिए मत्स्य पलकों को अपने जिले सहित दूसरे जिले व अपने राज्य के अलावे दूसरे राज्यों में भ्रमण कराया जाता है. जिससे मत्स्य पालन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया जाता है. इस मौके पर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति सिकटी अध्यक्ष शिवनाथ बहरदार, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य महावीर चौधरी, कृत्यानंद बहरदार,बबिता देवी, सुखसर देवी,रेखा देवी, यशोदा देवी, ललिता देवी, सहित दर्जनों की संख्या में मत्स्य पालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

