फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के ढोलबज्ज़ा पंचायत के वार्ड संख्या 02 बाबा चौक के समीप मुख्य सड़क के समीप एक किराना दुकान में रविवार की देर संध्या आग लग गयी. जिसमें नकद सहित लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि ढोलबज्जा के बाबा चौक वार्ड संख्या 02 निवासी चंद्रहास कुमार दास पिता कैलाश नारायण दास अपने आवासीय परिसर के आगे वाले भाग में किराना का दुकान चलाता था. रविवार की देरा संध्या गैस सिलिंडर लीक हो जाने के कारण अचानक उनके दुकान व आवासीय परिसर में आग लग गयी. आग लगते ही पीड़ित दुकानदार व उनके परिवार के लोगों के हो-हल्ला करने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे. चापाकल से पानी ले कर आग बुझाने में लग गये. हालांकि स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को अग्निकांड की सूचना दी. सूचना मिलने पर जब तक अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. दुकान में रखे नकद राशि लगभग 15 हजार रुपये, एक टीवी, कपड़ा, अनाज, बर्तन, अटैची सहित दुकान का सारा समान जल गया. घटना के दूसरे दिन स्थानीय अंचल कार्यालय से संबंधित कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर अगलगी में हुए क्षति का आंकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

