प्रतिनिधि, नरपतगंज कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने विद्युत चोरी के शिकायत पर नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छह लोगों को विद्युत चोरी करते रहेंगे हाथ पकड़ा गया. नरपतगंज थाना में अलग-अलग जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी मो सनीफ़ पिता स्व मजबून उर्फ मजलूम पर 36 हजार 475 रुपये, मो इदरीश पिता मजलूम पर 33 हजार 198 रुपये, मो इस्लाम पिता मोफिल साह पर 43 हजार 769 रुपये, मो बेचन पिता स्व गफूर पर 21 हजार 939 रुपये, मो हिफ़ाज पिता मो कासिम पर 13 हजार 088 रुपये व मो हफ़ाजुल पिता कासिम पर 18 हजार 288 रुपये जुर्माना लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

