10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण के बाद अंतिम रूप से मतदाता सूची प्रकाशित

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की गयी

अररिया. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत निर्वाचन सूची का इस क्रम में निर्वाचकों का विवरण, आम जनता व राजनीतिक दल के अपील की प्रक्रिया संबंधी जानकारी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया. बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों जिले में संपन्न मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की उपलब्धियों से अवगत कराया गया. अंतिम निर्वाचक सूची के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है. जिले के सभी 06 विधानसभा में सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर इसका सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है. अंतिम सूची के आधार पर जिले के सभी विधानसभा में निर्वाचकों की संख्या की भी जानकारी दी. बताया कि 01 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था. इसके बाद 01 सितंबर तक इस प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण के पश्चात 30 सितंबर अंतिम रूप से निर्वाचन सूची प्रकाशित किया जा रहा है. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी.

प्रकाशित सूची पर अपील की व्यवस्था

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रकाशित सूची से ईआरओ द्वारा नाम हटाये जाने के निर्णय पर असंतोष होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 (क) के तहत निर्वाचक पंजीकरण अधिनियम, 1960 के नियम 27 के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रथम अपील की जा सकती है. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लिये गये निर्णय पर असंतोष होने द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के समक्ष कर सकते हैं. बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ राम बाबू कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनेतिक दलों से कांग्रेस के आबिद हुसैन, राजद के मो कमाले हक, बीजेपी के नीरज झा, सीपीआईएम के रामविनय राय, जदयू के सुनील चंद्रवंशी, रालोसपा के अंकित सिन्हा, सीपीआईएमएल के रामविलास यादव, बसपा के गोसुल आजम सहित अन्य उपस्थित थे.

विधानसभा – मतदाताओं की संख्या

नरपतगंज – 334584रानीगंज – 339988फारबिसगंज – 357856अररिया – 330067जोकीहाट – 302334सिकटी – 301978कुल मतदाताओं की संख्या – 1966807

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel