ePaper

प्रखंड में खाद संकट से किसान बेहाल

3 Dec, 2025 8:52 pm
विज्ञापन
प्रखंड में खाद संकट से किसान बेहाल

महंगे दामों पर उर्वरक खरीदने को मजबूर

विज्ञापन

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खाद की भारी किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. सरकारी दरों पर मिलने वाला इफको उर्वरक बाजार से पूरी तरह गायब है. जिससे किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है. खेती का मौसम चल रहा है. लेकिन खाद उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण अंचल के अन्नदाता चिंता में डूबे हैं. किसानों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को सुविधा देने के तमाम वादे धरातल पर फेल होते दिख रहे हैं. दिसंबर माह से गेहूं की बुआई शुरू हो जाती है. जनवरी के अंतिम सप्ताह तक मक्का की खेती भी चलती है. ऐसे में समय पर उर्वरक की आपूर्ति न होना फसल की उत्पादन क्षमता को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा. किसानों का आरोप है कि पैक्स में इफको खाद उपलब्ध नहीं रहने से खुले बाजार में भी अन्य उर्वरकों की कीमतें नियंत्रित नहीं रह पातीं व व्यापारी मनमानी कीमत वसूलते हैं. सिरसिया हनुमानगंज के पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इफको क्षेत्रीय पदाधिकारी अररिया व पूर्णिया में उपलब्ध नहीं रहते हैं. जिसके कारण पूरे क्षेत्र का नियंत्रण भागलपुर से किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर खाद आपूर्ति की निगरानी कमजोर हो जाती है. अनियमितताएं बढ़ जाती है. इसका खामियाजा सीधे किसान वर्ग को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRAPHULL BHARTI

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें