1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया मुख्यालय के बगल में स्थित मदरसा इस्लामिया गैयारी में बुधवार को यहां कार्यरत लिपिक मो शायक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मो शायक इस मदरसा में पिछले 40 साल से कार्यरत थे. वे इसी गांव के रहने वाले हैं. इनके चालीस साल की सेवा की मौजूद सभी लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि वे समय के काफी पाबंद थे. सरल स्वभाव के हैं. लेकिन नौकरी है तो सेवानिवृत भी है. मौके पर उन्हें बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही गांव के गणमान्य लोगों व मदरसा परिवार के द्वारा अंग वस्त्र देकर विदाई दी गयी. इस मौके पर मदरसा के हेड मौलाना मो शब्बीर आलम नदवी चतुर्वेदी ,मास्टर में आबिद, अध्यक्ष अल्हाज मो अबू सालेह, मौलाना नइम, फिरोज आलम, हाफिज मुफ्तहुल हक, अता करीम, मौलाना आशिक, मौलाना मो रागीब, रेहान आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

