नरपतगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर बीडीओ चंदन प्रसाद को भावपूर्ण विदाई दी गयी. वहीं नए बीडीओ अजीत कुमार को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि बीडीओ चंदन प्रसाद अच्छे स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे. जो लगातार तीन वर्षों से पदस्थापित थे. जिसके स्थानांतरण होने के बाद नरपतगंज में नये बीडीओ के रूप में अजीत कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उसके बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मी के द्वारा नरपतगंज मुख्यालय स्थित सभा भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन कर चंदन प्रसाद को भव्य तरीके से विदाई दी गयी. मौके पर सीओ राम उद्गार चौपाल, रविंद्र कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीडीओ फारबिसगंज संजय कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

