25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.नेत्रदानी बोथरा परिवार को किया सम्मानित

नेत्रदान के प्रति कर रहे जागरूक

फारबिसगंज. नेत्रदानी दिवंगत बोथरा के परिजनों को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पिछले महीने 30 अप्रैल 2024 को रामलाल जी बोथरा का स्वर्गवास होने के बाद उनके पुत्र प्रमोद बोथरा व परिजनों ने उनकी नेत्रदान की सहमति प्रदान की. जिसके बाद आभातेयुप की स्थानीय शाखा ने कटिहार मेडिकल टीम से संपर्क कर मानवता के इस कार्य को परिपूर्ण किया. तेयूप के नेत्रदान संयोजक आलोक जैन ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद न केवल फारबिसगंज अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में प्रतिवर्ष हजारों नेत्रदान करवा कर मानवता में एक नई रोशनी लाने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार जागरूकता से कम कर रही है. मौके पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी, बछराज राखेचा, आजाद शत्रु अग्रवाल,मनोज भंसाली ,छोटू बेद, मुकेश राखेचा, निर्मल सेठिया, राहुल दसानी, पंकज नाहटा, गणेश डागा, ऋषभ डागा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

बीके राम भाई का ओम शांति केंद्र में किया गया स्वागत

फारबिसगंज.

भारत के स्वर्णिम भविष्य व विश्व शांति के उद्देश्य से चार धाम यात्रा पर निकले बीके राम भाई के शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा फारबिसगंज में भव्य स्वागत किया गया. मौके पर ओम शांति केंद्र की संचालिका बीके रुक्मा दीदी, सीता दीदी, संतोषी दीदी,अशोक भाई, अजातशत्रु अग्रवाल, संजय बोथरा,सूर्य नारायण भाई सहित अन्य ने उनका स्वागत आध्यात्मिक रूप से किया. अपने संदेश में उन्होंने बताया कि धरा पर शिव बाबा के शांति व भाईचारे का संदेश देने के लिए 15 अप्रैल से बाइक से उन्होंने यात्रा प्रारंभ की है. जो अभी तक आगरा, बनारस, सिक्किम, गंगटोक, करसन ,भूटान सिलीगुड़ी होते हुए बिहार पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि पूरे यात्रा के दौरान जगह जगह रुककर वो बाबा का संदेश लोगों तक देते हैं. बताया कि आगामी 14 मई को यात्रा का समापन ब्रह्मकुमारी मुख्यालय माउंट अबु में होगा. संचालिका रुक्मा दीदी ने बताया कि राम भाई जी पिछले 20 सालों से ईश्वरीय सेवा में लगे हैं और ब्रह्मचर्य व्रत का पालन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें