12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

निकाली जायेगी प्रभातफेरी

अररिया. कला संस्कृति व युवा विभाग के निर्देशानुसार जिले में हर घर तिरंगा अभियान 2025 का आयोजन किया जाना है. अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तर पर प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा मेला, प्रदर्शनी सहित अन्य आयोजन किये जायेंगे. इस मौके पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी बूथ व तिरंगा बिक्री व वितरण केंद्र स्थापित किया जायेगा. इसमें आम जनमानस खास कर युवा वर्ग की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये हर घर तिरंगा पोर्टल पर वॉलेंटियर के रूप में ऑन-बोर्ड किया जाना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा राखी प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया गया है. जिला कला व संस्कृति विभाग के अधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, भारत स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस से समन्वय स्थापित कर आगामी 12 अगस्त को हाई स्कूल अररिया परिसर में तिरंगा प्रभात फेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे. पूर्वाह्न 10:00 बजे से टाउन हॉल में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता व तिरंगा राखी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये निर्देशित किया गया है. इसके बाद 15 अगस्त को अपराह्न 04 बजे से टाउन हॉल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे संबंधित इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel