अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की. बैठक में गत 05 अगस्त से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी व सदस्यता किस प्रकार बढ़ाई जाये, उस पर रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अररिया जिला में 15000 सदस्यता लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 6400 सदस्य बनाये गये हैं, जो लक्ष्य से काफी पीछे है. उन्होंने कहा कि सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज की बैठक में प्रत्येक ब्लॉक के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी व परिषद के प्रत्येक दायित्व धारी को भी सदस्यता का लक्ष्य तय किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी महाविद्यालय व 10 प्लस टू स्कूलों में सदस्यता कर इकाई गठन भी करते जाना है. मौके पर प्रदेश छात्रा सह प्रमुख प्रीति पायल, नगर मंत्री मनीष कुमार, जिला सह संयोजक अंकित सिंहा, राहुल आर्यन, अंकित ठाकुर, राजनंदनी, दिशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीनू कुमारी, जितेंद्र कुमार विश्वास, मोहन कुमार, राजा कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

